MPESB Pre Nursing Selection Test PNST Exam 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट PNST एंड जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट GNMTST का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती परीक्षा के लिए 19 मई 2025 से आवेदन फार्म जमा किए जाएंगे. आवेदन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जाकर जमा कर सकते हैं।
MP PNST & GNMTST Exam 2025
MPESB द्वारा बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम 4 वर्षीय एवं जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण 3 वर्षी में प्रवेश संबंधी परीक्षा हेतु मध्य प्रदेश नर्सिंग प्रशिक्षण के लिए प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत योग्यता रखने वाली उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा चुकी है मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 19 मई 2025 से आवेदन फार्म जमा किए जा सकते हैं। आवेदन फार्म जमा करने के लिए अंतिम तिथि 2 जून 2025 है वही आवेदन फार्म में संशोधन करने के लिए अंतिम तिथि 7 जून 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती परीक्षा के लिए 24 जून 2025 मंगलवार से परीक्षा प्रारंभ कर दी जाएगी।
MPESB Pre Nursing Selection Test PNST Exam 2025 Application Fee
- अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग निशक्तजन एवं ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹200
- अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹400

MP PNST Exam 2025 Age Limit
- इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन फार्म जमा करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 31 दिसंबर 2025 तक 17 वर्ष होनी चाहिए।
- इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अधिकतम आयु सीमा से संबंधित नियम नोटिफिकेशन डाउनलोड करके देखे जा सकते हैं अलग-अलग आरक्षित वर्गों के लिए नियम निर्धारित किए गए हैं।
MPESB Pre Nursing Selection Test Exam Required Documents
- 10वीं की अंक सूची
- 12वीं की अंकसूची
- मूलनिवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया आशा कार्यकर्ता का 5 वर्ष के निरंतर सेवा का अनुभव प्रमाण पत्र
- ALM /LHV कर्मियों का 5 वर्ष की निरंतर सेवा का अनुभव प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
MPESB Pre Nursing Selection Test PNST Exam 2025 Online Apply
यदि आप इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न स्टेप्स का पालन करना होगा।
- आवेदन जमा करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन लिंक दिखाई देगा इस लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
- अब यहां आपको MPESB Pre Nursing Selection Test PNST Exam 2025 Online Apply लिंक पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।
- आवेदन फार्म में मांगी जाने वाली सभी जानकारी को अच्छे से भर दीजिए।
- जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर दीजिए।
- इसके बाद आपको पेमेंट का भुगतान करना होगा जो कि आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
- सफलतापूर्वक भुगतान हो जाने के बाद आखिर में आप फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा कर सकते हैं।
- सफलतापूर्वक आवेदन फार्म जमा हो जाने के बाद इसका केंद्र निकाल लीजिए।
MPESB Pre Nursing Selection Test PNST Exam 2025 Date & Time
इस प्रवेश परीक्षा के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा 24 जून 2025 से परीक्षा शुरू कर दी जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों मैं आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक, वहीं दूसरी दोपहर 3:00 से 5:00 तक रहेगी। परीक्षा 2 घंटे की समय अवधि के साथ आयोजित की जाएगी। जिसमें अधिकतम अंक 100 है।
PNST Exam Centre List
MPESB द्वारा परीक्षा मध्य प्रदेश के 9 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी इन 9 परीक्षा केन्द्रों का चयन आपको आवेदन फार्म जमा करते समय करना होगा परीक्षा केदो की सूची इस प्रकार है।
- भोपाल
- इंदौर
- जबलपुर
- ग्वालियर
- रतलाम
- रीवा
- सागर
- सतना
- उज्जैन

Important Link:-
- MPESB Official Website:- Click Here
- Notification And RuleBook:- Click Here
bet365 united kingdom roulette layout, 2021 no deposit
bonus codes nz and free casino spins uk, or australian top online casino
Feel free to surf to my web-site: rules of blackjack in vegas
Please let me know if you’re looking for a article author for your site. You have some really great posts and I believe I would be a good asset. If you ever want to take some of the load off, I’d absolutely love to write some content for your blog in exchange for a link back to mine. Please send me an email if interested. Kudos!
united kingdom gambling commission, mobile poker real money australia and
united statesn remington casino; Tasha, guide blackjack chart, or new zealandn original slot machine download