vacancyxyz

MP Jail Department Vacancy 2026: एमपी सहायक जेल अधीक्षक (Assistant Jail Superintendent) 2026 की भर्ती फुल जानकारी

MP Jail Department Vacancy 2026: एमपी सहायक जेल अधीक्षक (Assistant Jail Superintendent) 2026 की भर्ती फुल जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जय हिंद मेरे प्यारे साथियों,बड़ी खुशी की बात है कि MP Jail Department Vacancy 2026 के लिए ऑफिसर बनने का बहुत ही शानदार मौका है। इस जॉब आर्टिकल में MP Jail Superintendent Notification 2026, आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न और फिजिकल टेस्ट की जानकारी दी जा रही है।

MP Assistant Jail Superintendent Recruitment 2026 – Job Notification Update

Recruitment Name

Assistant Jail Superintendent Recruitment Test 2026

MPESB Exam Calendar 2026 Update

ईएसबी 2026 के कैलेंडर में फोर्थ नंबर पर Assistant Jail Superintendent MP Vacancy दिखाई देती है। संभावित दिनांक के अनुसार मार्च 2026 में एग्जाम होगा।

MP Jail Superintendent Notification 2026 Date

मार्च 2026 में परीक्षा प्रस्तावित है, इसलिए MP Assistant Jail Superintendent Notification 2026 जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह में जारी हो सकता है।

Educational Qualification

इस भर्ती के लिए स्नातक स्तर यानी ग्रेजुएशन मांगा गया है। ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी Assistant Jail Superintendent MP Eligibility के अंतर्गत पात्र होंगे।

Salary Structure

Assistant Jail Superintendent MP पद के लिए 36200 से लेकर 114800 तक की सैलरी देखने को मिलती है।

Age Limit

सामान्य अनारक्षित पुरुष अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष मानी गई है।
महिला आवेदक, अन्य पिछड़ा वर्ग, प्रशासकीय मंडल, स्वशासित संस्था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक के लिए श्रेणीवार आयु में छूट रहेगी।

Selection Process

  • Computer Based Test
  • Physical Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

Assistant Jail Superintendent MP Exam Pattern

  • कुल प्रश्न 100
  • कुल अंक 100
  • समय 120 मिनट
  • परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी

MP Jail Superintendent Syllabus 2026

• General Knowledge
• General Hindi
• General English
• General Mathematics
• General Science

Physical Standard

ऊंचाई और सीना

  • पुरुष अभ्यर्थी के लिए ऊंचाई 168 सेंटीमीटर
  • सीना बिना फुलाए 84 सेंटीमीटर
  • सीना फुलाने पर 89 सेंटीमीटर

ऊंचाई और सीना

  • महिला अभ्यर्थी के लिए ऊंचाई 155 सेंटीमीटर
  • दोनों आंखों की दृष्टि सामान्य होनी चाहिए और मेडिकल फिट होना आवश्यक है।
  • सीना महिलाओं के लिए जरूरी नहीं हैं।

Physical Efficiency Test

दौड़

  • पुरुष अभ्यर्थी के लिए 800 मीटर दौड़ 2 मिनट 40 सेकंड
  • महिला अभ्यर्थी के लिए 3 मिनट 40 सेकंड
  • भूतपूर्व सैनिक के लिए 3 मिनट 15 सेकंड

लंबी कूद

  • पुरुष 13 फीट
  • महिला 10 फीट

गोला फेंक

  • पुरुष 19 फीट
  • महिला 15 फीट

Important Information

MPESB Assistant Jail Superintendent Exam 2026 मार्च में होने के कारण नोटिफिकेशन जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह में आ सकता है। समय कम बचेगा, इसलिए तैयारी अभी से शुरू करना जरूरी है।

MP Jail Department Vacancy 2026

MP Jail Department Vacancy 2026 के अंतर्गत Assistant Jail Superintendent भर्ती अधिकारी बनने का सुनहरा अवसर है। अच्छी सैलरी, स्पष्ट चयन प्रक्रिया और ग्रेजुएशन योग्यता के साथ यह भर्ती MP के अभ्यर्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।जय हिंद जय भारत

MP Jail Department Vacancy 2026: एमपी सहायक जेल अधीक्षक (Assistant Jail Superintendent) 2026 की भर्ती फुल जानकारी

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।

Scroll to Top