MP Govt Jobs 2024, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल(MPBSE) में आई नई बंपर भर्ती,12th पास के लिए सुनहरा मौका माध्यमिक शिक्षा मंडल में नौकरी करने का। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल में लेक्चरर, असिस्टेंट टीचर ,असिस्टेंट ग्रेड-03 के 6 पदों पर भर्ती। इस मध्य प्रदेश गवर्नमेंट जॉब के लिए अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 रखी गई है, MP Vacancy 2024 की इस जॉब मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल में आपका चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और इसमें आपकी कोई भी फीस नहीं ली जाएगी बाकी इस भर्ती से जुड़ी हुई सारी जानकारी आपको इस पेज में देखने को मिल जाएगी।
MPBSE Recruitment 2024 Notification
MPBSE Recruitment 2024 के लिए 06 पदों पर लेक्चरर, असिस्टेंट टीचर ,असिस्टेंट ग्रेड-03 10 सितंबर 2024 को नया नोटिफिकेशन जारी किया है, 18 साल से लेकर 40 साल के आवेदक इसमें फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।MPBSE Vacancy 2024 in Hindi से जुड़ी सारी जानकारी जैसे योग्यता, आयु , फ़ीस , चयन प्रक्रिया, सैलरी आदि की सारी जानकारी आपको इस पेज में देखने को मिल जायेगी।
MP Govt Jobs 2024 और MPBSE Recruitments 2024 फुल जानकारी देखें
- पद का नाम-लेक्चरर, असिस्टेंट टीचर ,असिस्टेंट ग्रेड-03 की भर्ती
- कुल पद – इसमें कुल 06 पद आए हैं लेक्चरर के 01, असिस्टेंट टीचर के 01 पद और असिस्टेंट ग्रेड-04
- योग्यता (Qualification) –
- लेक्चरर के लिए बीकॉम अंग्रेजी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए और बीएड अंग्रेजी से होना चाहिए
- असिस्टेंट टीचर के लिए 12th कक्षा पास और डिप्लोमा की जानकारी होना चाहिए
- असिस्टेंट ग्रेड-03 के के लिए 12th कक्षा पास और किसी भी संस्थान से सीपीसीटी होना चाहिए
- आयु सीमा –इसमें फॉर्म भरने के लिए 18 से लेकर 40 वर्ष की आयु सीमा होनी चाहिए,5 वर्ष का वर्गबार के अनुसार छूट मिलेगी
- Fees(फीस)-इसका आवेदन बिल्कुल मुक्त होगा इसमें कोई भी फीस नहीं लगेगी
- Salary(वेतनमान)-इसमें आपको सैलरी ₹19500 से लेकर ₹1,14,500 तक रूपए सैलेरी मिलेंगे
- चयन प्रक्रिया -इसमें आपका Selection इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
MPBSE Recruitments 2024 महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि : 06 सितंबर 2024
- आवेदन भरने की अंतिम तिथि : 30 सितंबर 2024
MPBSE Recruitments 2024 और MP Govt Jobs 2024 में आवेदन कैसे करें
MPBSE के इस पते पर पर 30 सितंबर 2024 से पहले अपने सारे छायाप्रति दस्तावेज , फोटो आदि को स्पीड पोस्ट या खुद कार्यालय में जाकर जमा करें
पता (Address)- “माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश “
MPBSE Recruitments 2024 Important Links
- आवेदन फॉर्म डॉउनलोड करें :Click Here
- ऑफिशल नोटीफिकेशन डॉउनलोड PDF: Click Here
- Official Website: Click Here