MP Free Laptop Yojana 2025: मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए ₹25000 की राशि देने के लिए आदेश जारी कर दिया है. राज्य में कक्षा 12वीं में 75% या फिर उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए ₹25000 की राशि का भुगतान किया जाएगा।
MP Free Laptop Yojana 2025
मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मेधावी विद्यार्थियों को ₹25000 की राशि का भुगतान किया जाना है जिसको लेकर मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है और अपने संकुल एवं विद्यालय में 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की सूची और उनके बैंक खाते का विवरण मांगा गया है क्योंकि MP Free Laptop Yojana 2025 के अंतर्गत विद्यार्थियों को 75% से अंक लाने पर या फिर उससे अधिक अंक लाने पर ₹25000 की राशि का भुगतान किया जाएगा इस राशि का इस्तेमाल विद्यार्थी अपने लिए लैपटॉप खरीदने के लिए कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश की शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने जिले में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले बच्चों के बैंक खाता विवरण पोर्टल पर दर्ज करने का आदेश जारी किया है जल्द से जल्द जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने जिले के विद्यार्थियों की बैंक खाता एवं अन्य जानकारी को पोर्टल पर अपडेट करवाया जा रहा है ताकि मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण किया जा सके।

सीएम मोहन करेंगे ₹25000 का वितरण
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राज्य के सभी मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए ₹25000 की राशि का वितरण किया जाएगा। लैपटॉप खरीदने के लिए ₹25000 की राशि का भुगतान माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित की गई कक्षा 12वीं की समय 75% या फिर उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को किया जाएगा। यह राशि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समस्त विद्यार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से जारी की जाएगी. लैपटॉप की राशि वितरण करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभार्थी विद्यार्थियों को ₹25000 की राशि का भुगतान होगा।
मेधावी विद्यार्थियों के लिए जरूरी सूचना
मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में सभी मेधावी विद्यार्थियों एवं राज्य के जिला शिक्षा अधिकारियों को यह सूचित किया गया है, कि 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों के बैंक खाता क्रमांक लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि बैंक खाता स्वयं विद्यार्थी का हो क्योंकि पिछले वर्ष विद्यार्थियों ने अपने परिजन के बैंक खाता विवरण दर्ज कर दिए थे,
जिसके कारण MP Free Laptop Yojana 2025 की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से विद्यार्थियों के खाते में नहीं पहुंच पाई और बाद में प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को कड़ी मशक्कत करते हुए विद्यार्थियों के पुनः बैंक खाता लेने पड़े इसलिए इस वर्ष शिक्षा विभाग ने यह निर्देश दिया है कि केवल मेधावी विद्यार्थी के ही बैंक खाता विवरण लिए जाएं ताकि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खाते में MP Free Laptop Yojana 2025की राशि का भुगतान किया जा सके।
MP Board 12th Result Download Link:- Click Here
Also Read:- MP Free Scooty Yojana 2025: फ्री स्कूटी के लिए आवेदन कब से होंगे? क्या है पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
You can protect yourself and your dearest nearby being alert when buying medicine online. Some pharmaceutics websites control legally and provide convenience, secretiveness, sell for savings and safeguards for purchasing medicines. buy in TerbinaPharmacy https://terbinafines.com/product/coumadin.html coumadin
You can shelter yourself and your family by being wary when buying prescription online. Some pharmacopoeia websites operate legally and sell convenience, secretiveness, rate savings and safeguards over the extent of purchasing medicines. buy in TerbinaPharmacy https://terbinafines.com/product/zantac.html zantac
The thoroughness in this piece is noteworthy. TerbinaPharmacy
More posts like this would create the online space more useful. TerbinaPharmacy
This is the gentle of writing I truly appreciate.
I couldn’t hold back commenting. Well written!