MP Eklavya Model School Vacancy 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (Eklavya Model Residential School) में टीचर के पदों पर सीधी भर्ती निकली है। भोपाल में निकली इस भर्ती की अच्छी बात ये है कि इसके लिए हमे कोई परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी, सीधी इंटरव्यू से ही हमारा सिलेक्शन हो जायेगा!
MP Eklavya Model School 2025 Vacancy Details
भोपाल के एकलव्य स्कूल ने PGT यानी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है। अभी इस स्कूल में सिर्फ दो विषयों के लिए जगह खाली है, जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है.
पद का नाम: PGT (Post Graduate Teacher)
- विषय (Subject): मैथ्स (Maths) और इंग्लिश (English)
- कुल पोस्ट (Total Post): 02 (यानी हर सब्जेक्ट के लिए एक-एक पोस्ट)
MP Eklavya Model School Vacancy 2025 Eligibility Criteria
Education Qualification
- जिस भी सब्जेक्ट (मैथ्स या इंग्लिश) के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं, उसमें आपकी मास्टर डिग्री (जैसे M.Sc. in Maths या M.A. in English) होनी चाहिए।
- मास्टर डिग्री में कम से कम 50% नंबर होना जरूरी है।
- इसके साथ ही आपके पास B.Ed की डिग्री भी होनी ही चाहिए।
Age Limit
आपकी उम्र 1 जनवरी 2025 को कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 50 साल होनी चाहिए।
MP Eklavya Model School Vacancy 2025 Salary Details
इस पोस्ट के लिए आपको हर महीने ₹31,000 से लेकर ₹35,000 तक की अच्छी-खासी सैलरी मिलेगी।
MP Eklavya Model School Vacancy 2025 Important Dates
- फॉर्म भरना शुरू: 25 जून 2025
- फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख: 30 जून 2025
- इंटरव्यू की तारीख: 02 जुलाई 2025
- इंटरव्यू का टाइम: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक
MP Eklavya Model School Vacancy 2025 Application Process
- आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना है और उसे या तो आप खुद जाकर या फिर डाक (Post) के जरिये नीचे दिए गए पते पर भेज सकते हैं।
- फॉर्म भेजने का पता: कार्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, बावड़ियांकला, भोपाल, मध्यप्रदेश – 462039
- इस Eklavya Model School Vacancy के लिए फॉर्म भरने की कोई फीस नहीं है। आपका आवेदन एकदम फ्री है!
MP PGT Teacher Bharti 2025 Selection Process
आपका सिलेक्शन सिर्फ एक वॉक-इन-इंटरव्यू (Walk-in-Interview) के आधार पर होगा। आपको तय तारीख और समय पर सीधे स्कूल पहुंचना है।
जब आप इंटरव्यू के लिए जाएँ, तो अपने सारे ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स (जैसे 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन, मास्टर डिग्री, B.Ed, आधार कार्ड, आदि) और उनकी फोटोकॉपी का एक सेट साथ लेकर जरूर जाएं। इसके बिना आपको इंटरव्यू में बैठने नहीं दिया जाएगा।
Important Link:-
- Official Website:- Click Here
I really like reading and I conceive this website got some really useful stuff on it! .