vacancyxyz

MP Aiims Vacancy 2025 Notification :मप्र.बंफर भर्ती नियमित ग्रुप “B”,”C”,”D” नया भर्ती नोटिफिकेशन 2025,कुल पद 500 ,आवेदन फॉर्म जारी

MP Aiims Vacancy 2025

MP Aiims Vacancy 2025 New:मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक और नई भर्ती लेकर आए हैं। आज की जो भर्ती है, वो नियमित भर्ती रहेगी और यह ग्रुप बी, ग्रुप सी, ग्रुप डी में हो रही है। मतलब अलग-अलग पद जारी हो चुके हैं। इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। आपको बता दूं कि Aiims bhopal bharti Notification समय समय पर जारी होता रहता हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अब आप लोगों को ये जानना है कि कहां से अप्लाई करना है, डाउनलोड कहां से करना है, योग्यता क्या रहेगी, कितने पोस्ट हैं, आवेदन कब से होंगे, और सैलरी क्या रहेगी। ए टू जेड इंफॉर्मेशन मैं आपको बताने वाला हूं।

MP Aiims Vacancy 2025 Notification

पदों की लिस्ट (एमपी भोपाल एम्स 2025 ) Post Detais

  • असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर – 1 पोस्ट
  • जूनियर एडमिनिस्ट्रेटर ऑफिसर – 6 पोस्ट
  • जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट – 8 पोस्ट
  • जूनियर इंजीनियर सिविल – 2 पोस्ट
  • जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल – 1 पोस्ट
  • जूनियर इंजीनियर एसी – 2 पोस्ट
  • टेक्निकल असिस्टेंट – 2 पोस्ट
  • टेक्निशियन ओटी – 4 पोस्ट
  • जूनियर अकाउंट ऑफिसर – 1 पोस्ट
  • असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर – 1 पोस्ट
  • जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट – 3 पोस्ट
  • लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड – 1 पोस्ट
  • साइकोल सोशल वर्कर – 1 पोस्ट
  • ऑप्टिमरिस्ट – 1 पोस्ट
  • टेक्निकल ऑफिसर – 2 पोस्ट
  • रेडियोग्राफिक टेक्निशियन ग्रेड वन – 7 पोस्ट
  • परफ्यूस – 4 पोस्ट
  • एमस्ट – 1 पोस्ट
  • असिस्टेंट फायर ऑफिसर – 1 पोस्ट
  • फायर टेक्निशियन – 2 पोस्ट
  • जूनियर साइकोलॉजिस्ट थेरेपिस्ट – 2 पोस्ट
  • मल्टीटिन वर्कर – 1 पोस्ट
  • जूनियर मेडिकल रिकॉर्डर ऑफिसर – 5 पोस्ट
  • जूनियर वार्डन हाउसकीपर – 8 पोस्ट
  • सीनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर – 1 पोस्ट
  • न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोस्ट – 2 पोस्ट
  • ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर – 1 पोस्ट
  • योगा स्टेट – 1 पोस्ट
  • प्रोग्रामर – 1 पोस्ट

मध्य प्रदेश एम्स भर्ती के लिए आवेदन और तारीख

  • आवेदन की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो चुकी है और 2 दिसंबर तक चलेगी।
  • CBT एग्जाम 22 से 24 दिसंबर के बीच होगा और एडमिट कार्ड इसके 10 दिन पहले जारी होंगे।
  • स्किल टेस्ट की डेट भी अलग से दी जाएगी।

छूट की जानकारी

  • SC/ST – 5 साल
  • OBC – 3 साल
  • बाकी अलग-अलग छूट नोटिफिकेशन में चेक करें।

फीस

  • General / OBC – ₹3000
  • SC / ST / EWS – ₹400
  • PwD – कोई फीस नहीं

एग्जाम पैटर्न

  • CBT एग्जाम – 90 मिनट, 100 MCQ, 400 नंबर
  • 80 नंबर – ट्रेड / सब्जेक्ट रिलेटेड
  • 20 नंबर – जनरल नॉलेज, ऐप्टीट्यूड, कंप्यूटर नॉलेज
  • नेगेटिव मार्किंग लागू
  • क्वालीफायर:
    • General / EWS – 40%
    • OBC – 33%
    • SC / ST – 30%

Note:कुछ पोस्ट में स्किल टेस्ट होगा, कुछ में नहीं। जैसे असिस्टेंट वार्डन – स्किल टेस्ट नहीं, लैंग्वेज – इंग्लिश।

योग्यता

MP AIIMS 2025 Qualification के लिए यहां पर हर पोस्ट की अलग अलग दी गई मैं आपको किसी एक का बता देता हूं, बाकी आप इसका नोटिफिकेशन डाउनलोड करके ले लेना,जैसे:

  • जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट – उम्र 18-30, 12वीं पास, लेवल 2 सैलरी, कंप्यूटर टाइपिंग (इंग्लिश 35, हिंदी 30 प्रति मिनट)

नोट: सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग योग्यता नोटिफिकेशन में चेक करें।

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले CR portal पर जाएं।
  • लिंक क्लिक करें – All India Institute of Medical Science
  • लाइव एडवर्टाइजमेंट व्यू करें और डिटेल्स पढ़ें।
  • अगर पहले से आईडी है तो लॉगिन करें, नहीं तो अकाउंट क्रिएट करें।
  • मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालें, पासवर्ड आएगा।
  • फिर फॉर्म भरें और सबमिट करें।
Notification Link Click Here
Apply Form LinkClick Here
Official Website LinkClick Here

दोस्तों, ये एक बढ़िया और बंपर मौका है मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए।पूरा नोटिफिकेशन पढ़ लें और अलग-अलग पोस्ट की डिटेल चेक करें।

जानकारी पसंद आए तो कमेंट और शेयर करें। वेबसाइट को फॉलो करें ताकि मध्य प्रदेश की भर्ती और जानकारी आपको समय पर मिलती रहे।

MP Aiims Vacancy 2025 Notification :मप्र.बंफर भर्ती नियमित ग्रुप "B","C","D" नया भर्ती नोटिफिकेशन 2025,कुल पद 500 ,आवेदन फॉर्म जारी

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।

Scroll to Top