Ladli Behna Yojana New Update: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने Ladli Behna Yojana के तहत आर्थिक सहायता राशि को बढ़ाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने बैतूल में आयोजित एक जनसभा के दौरान लाडली बहनों को दी जाने वाली 1250 रुपए को बढ़ाकर धीरे-धीरे ₹3000 करने की घोषणा की है।
Ladli Behna Yojana 2025
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता राशि देने के उद्देश्य से जून 2023 में Ladli Behna Yojana की शुरुआत की गई थी इस योजना को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू किया गया था
Ladli Behna Yojana के तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की राशि का वर्तमान में भुगतान किया जा रहा है. इस योजना की शुरुआत में सरकार ने कहा था कि महिलाओं को हर महीने ₹3000 की राशि दी जाएगी परंतु योजना की शुरुआत ₹1000 प्रति माह से होते हुए 1250 रुपए महीने तक पहुंच गई है और अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस योजना में महिलाओं को ₹3000 महीने देने की घोषणा भी की है जो की धीरे-धीरे अगले 5 वर्षों में बढ़ाई जाएगी।
लाड़ली बहनों को मिलेंगे ₹3000
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बैतूल में आयोजित एक जनसभा के दौरान लाडली बहनों को संबंध करते हुए यह घोषणा की गई है कि मध्य प्रदेश सरकार वर्तमान में जिन महिलाओं को लाडली बहन योजना के तहत 1250 रुपए की राशि का भुगतान कर रही है. उन महिलाओं के खाते में अगले 5 वर्षों में धीरे-धीरे राशि को बड़ा कर ₹3000 महीने किया जाएगा, क्योंकि इस योजना की शुरुआत सरकार ने ₹3000 प्रति माह देने की घोषणा के साथ की थी
लेकिन वर्तमान में इसे केवल 1250 रुपए तक ही बढ़ाया गया है जिसका विरोध मध्य प्रदेश के विपक्ष और कांग्रेस के बड़े नेता द्वारा किया जा रहा था जिसके जवाब में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है कि अगले कुछ वर्षों में इस योजना की राशि को बढ़कर हम ₹3000 कर देंगे।
Ladli Behna Yojana 25th Kist
जिन महिलाओं को Ladli Behna Yojana 24th kist मिल चुकी है उन महिलाओं को इस योजना के 25 भी किस्त का भी इंतजार है Ladli Behna Yojana 25th kist के बारे में अगर हम बात करें तो मध्य प्रदेश सरकार 15 जून 2025 को सभी लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में Ladli Behna Yojana 25th kist की राशि का भुगतान कर सकती है हालांकि अब तक सरकार ने इस योजना की आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है।
25वीं किस्त में कितने पैसे मिलेंगे
Ladli Behna Yojana 25th Installment में वर्तमान में महिलाओं को 1250 रुपए ही दिए जाएंगे हालांकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस योजना की राशि को बढ़ाने का ऐलान तो किया है लेकिन 25वीं किस्त में आपको केवल 1250 रुपए ही दिए जाएंगे भविष्य में सरकार धीरे-धीरे राशि को बढ़ाएगी लेकिन वर्तमान में केवल 25वीं कष्ट के दौरान आपको 1250 रुपए ही दिए जाएंगे सरकार ने अगले 5 वर्षों में धीरे-धीरे राशि को बढ़ाने की घोषणा की है।
You can shelter yourself and your stock by way of being wary when buying pharmaceutical online. Some pharmacy websites function legally and sell convenience, solitariness, sell for savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. buy in TerbinaPharmacy https://terbinafines.com/product/actos.html actos
I couldn’t weather commenting. Profoundly written! cachet cenforce 50 mg sildenafil c’est pour quoi faire
The sagacity in this piece is exceptional.