KVS NVS Vacancy Notification 2025: केवीएस भर्ती 2025 की तरफ़ से केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में कुल 14785 पदों के लिए आवेदन जारी किया गया है साथी दोस्तों बता दे कि केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भर्ती के लिए आपके आवेदन 14 नवंबर 2025 से प्रारंभ होंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 तक रखी गई है। यह भर्ती केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई) द्वारा शिक्षण और गैर शिक्षण दोनों पदों के लिए एक साथ भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। चलिए आपको इसका डिटेल्स से जानकारी देते हैं।
अलग अलग पद के लिए इतनी ही योग्यता रखी गई हैं इसमें से जो भी आपके पास है उसके हिसाब से आप अपनी पोस्ट चुन के फॉर्म भर देना:B.ed ,B.lib, पोस्ट ग्रेजुएट,B.COM,M.com,B.E/B.Tech,12TH, Graduate
आयु सीमा(Age Limit)
इसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं!
नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyzका Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।