YouTube Recap 2025: यूट्यूब ने साल के अंत में धमाकेदार फीचर लॉन्च किया है। जानें पूरे साल आपकी वॉच हिस्ट्री कैसी रही और इसे कैसे चेक करें। आसान स्टेप्स में समझें पूरी डिटेल।
दोस्तों हम साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है और ऐसे में हम सभी अपनी पुरानी यादों को ताजा करना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए, दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube ने अपना मजेदार ‘ YouTube Recap 2025’ फीचर भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फीचर बिल्कुल वैसा ही है जैसे आप इंस्टाग्राम या स्पॉटिफाई पर अपना ‘Year in Review’ देखते हैं।
दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि पिछले 12 महीनों में आपने कौन से वीडियो सबसे ज्यादा देखे, कौन सा गाना बार-बार सुना या किस यूट्यूबर को सबसे ज्यादा फॉलो किया, तो यह खबर आपके लिए ही है।
आखिर क्या है YouTube Recap 2025 फीचर?
दोस्तों आसान शब्दों में कहें तो, यह आपकी पूरे साल की डिजिटल कुंडली है। YouTube Recap 2025 एक पर्सनलाइज्ड (Personalized) समरी है जो हर यूजर के लिए अलग होती है। यह आपकी YouTube History के आधार पर तैयार की जाती है।
कंपनी का कहना है कि यह फीचर न केवल आपके द्वारा देखे गए वीडियो की जानकारी देता है, बल्कि यह भी बताता है कि आपकी रुचियां (Interests) क्या रही हैं और आपने किन पलों (Moments) को सबसे ज्यादा एंजॉय किया। यह एक तरह की डिजिटल डायरी है जो आपको आपकी ही पसंद-नापसंद से रूबरू करवाती है।
आपकी ‘पर्सनालिटी’ भी बताएगा ये फीचर
यह फीचर सिर्फ वीडियो की लिस्ट नहीं दिखाता, बल्कि यह उससे भी एक कदम आगे है। आपके देखने के तरीके, जिन चैनल्स को आपने बार-बार देखा है और जिस तरह का कंटेंट (जैसे- कॉमेडी, टेक, गेमिंग) आपने कंज्यूम किया है, उसके आधार पर YouTube यह भी बताएगा कि आप किस तरह के इंसान हैं।
भारत में हुआ रोलआउट, वेब और ऐप दोनों पर उपलब्ध
दोस्तों अच्छी खबर यह है कि भारतीय यूजर्स के लिए इसे रोलआउट कर दिया गया है। आप चाहे मोबाइल ऐप इस्तेमाल करते हों या डेस्कटॉप पर वेब वर्जन, आप दोनों जगह अपना रिकैप देख सकते हैं। अगर आपको अभी यह दिखाई नहीं दे रहा है, तो चिंता न करें, यह धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंच रहा है।
कैसे देखें अपना YouTube Recap 2025?
अपना सालाना रिकैप देखना बहुत ही आसान है। बस नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले अपने फोन, टीवी या लैपटॉप पर यूट्यूब ऐप या वेबसाइट खोलें।
- सुनिश्चित करें कि आप अपने उसी गूगल अकाउंट (Google Account) से लॉग इन हैं जिसका रिकैप आप देखना चाहते हैं।
- होम पेज पर आपको ‘You’ (या लाइब्रेरी/प्रोफाइल आइकन) का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- यहां आपको अपनी हिस्ट्री सेक्शन के ठीक ऊपर ‘Recap’ लिखा हुआ दिखाई देगा।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, एक ‘वेब स्टोरी’ (Web Story) की तरह स्लाइड्स चलनी शुरू हो जाएंगी। इसमें ग्राफिक्स और म्यूजिक के साथ आपके पूरे साल का सफर दिखाया जाएगा।
Also Read:- WhatsApp और Telegram यूजर्स के लिए बुरी खबर! अब हर 6 घंटे में करना होगा ये काम, सरकार का नया आदेश जारी







