vacancyxyz

SSC CGL 2025 Notification Out: (SSC) ने जारी किया Combined Graduate Level (CGL) 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन 14582+ पदों पर होगी भर्ती

SSC CGL 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

SSC CGL 2025 Notification Out: नमस्कार दोस्तों! स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने Combined Graduate Level (CGL) 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

यह साल की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक है, जो आपको इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, CBI सब-इंस्पेक्टर, मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (MEA) में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर जैसे कई पावरफुल पदों पर काम करने का मौका देती है। इस ब्लॉग में, हम इस नोटिफिकेशन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी को आसान भाषा में समझेंगे।

SSC CGL 2025

SSC CGL 2025 Important Dates

  • ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू: 09 जून 2025
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन की आखिरी तारीख: 04 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक)
  • ऑनलाइन फीस भरने की आखिरी तारीख: 05 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक)
  • फॉर्म करेक्शन विंडो: 09 जुलाई से 11 जुलाई 2025
  • Tier-I एग्जाम (Tentative): 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025
  • Tier-II एग्जाम (Tentative): दिसंबर 2025

SSC CGL Vacancy 2025

SSC CGL 2025 नोटिफिकेशन के मुताबिक, अभी लगभग 14,582 पद खाली हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ये सिर्फ टेंटेटिव वैकेंसी हैं, यानी इनकी संख्या आगे चलकर और भी बढ़ सकती है। पिछले कुछ सालों का ट्रेंड देखें तो फाइनल वैकेंसी हमेशा बढ़कर ही आती है। इसमें ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’ के बेहतरीन पद शामिल हैं।

SSC CGL 2025 Eligibility Criteria (Age & Education)

फॉर्म भरने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि आप इसके लिए योग्य हैं या नहीं।

Age Limit

  • अलग-अलग पदों के लिए उम्र सीमा अलग-अलग है, जो कि 18-27 साल, 20-30 साल और 18-32 साल तक है।
  • SC/ST: 5 साल की छूट
  • OBC: 3 साल की छूट
  • PwBD (Unreserved): 10 साल की छूट

Educational Qualification

  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री (ग्रेजुएशन) होना जरूरी है। आपके कितने भी प्रतिशत हों, अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आप फॉर्म भर सकते हैं।
  • Junior Statistical Officer (JSO) के लिए: ग्रेजुएशन के साथ-साथ 12वीं कक्षा में मैथ्स में कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए या फिर ग्रेजुएशन में स्टैटिस्टिक्स (सांख्यिकी) एक विषय के रूप में पढ़ा हो।

How to Apply SSC CGL 2025  & Application Fee

  • एप्लीकेशन सिर्फ ऑनलाइन मोड में SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर भरनी होगी।
  • फीस: ₹100 (सिर्फ सामान्य और OBC वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए)

SSC CGL 2025 Selection Process & Exam Pattern

CGL में सिलेक्शन का प्रोसेस दो चरणों (Tiers) में होता है।

Tier-I Exam Pattern (Qualifying)

यह पहला चरण है, जो सिर्फ क्वालिफाइंग होता है। इसके मार्क्स फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ते।

विषयप्रश्नअंकसमय
General Intelligence & Reasoning2550कुल 1 घंटा
General Awareness2550
Quantitative Aptitude2550
English Comprehension2550
कुल100200

Negative Marking: हर गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे।

Tier-II Exam Pattern (Merit Based)

आपकी फाइनल मेरिट लिस्ट और पोस्ट इसी चरण के मार्क्स के आधार पर बनती है।

SectionSubjectQuestionsMarks
Section-IMaths (30), Reasoning (30)60180
Section-IIEnglish (45), General Awareness (25)70210
कुल मेरिट130390
Section-IIIComputer Knowledge (Qualifying)2060
Section-IVData Entry Speed Test (Qualifying

Negative Marking: Section-I, II और III में हर गलत जवाब के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

कंप्यूटर और टाइपिंग टेस्ट सिर्फ क्वालिफाइंग होते हैं, इनके मार्क्स फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ते।

SSC CGL Posts and Salary

CGL के जरिए आप भारत सरकार के सबसे अच्छे मंत्रालयों और विभागों में जाते हैं। कुछ टॉप पोस्ट इस प्रकार हैं:

  • Assistant Section Officer (ASO): Central Secretariat, Intelligence Bureau (IB), Ministry of Railways, Ministry of External Affairs (विदेश मंत्रालय).
  • Inspector: Income Tax, Central Excise (CBIC), Preventive Officer.
  • Sub-Inspector: Central Bureau of Investigation (CBI), Narcotics.
  • Divisional Accountant: Offices under C&AG.
  • Auditor, Accountant और भी बहुत सारे पद।

Important Links:-

Also Read:- SSC New Vacancy 2025: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए SSC ने ‘सिलेक्शन पोस्ट फेज़-13’ के तहत निकाली बंपर भर्तियां, देखे पूरी खबर

18 thoughts on “SSC CGL 2025 Notification Out: (SSC) ने जारी किया Combined Graduate Level (CGL) 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन 14582+ पदों पर होगी भर्ती”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top