vacancyxyz

MP Mahila Supervisor ki Taiyari kaise karen -एमपी महिला पर्यवेक्षक की परीक्षा एक बार में कैसे पास करें

MP Mahila Supervisor ki Taiyari kaise karen -एमपी महिला पर्यवेक्षक की परीक्षा एक बार में कैसे पास करें

MP Mahila Supervisor ki Taiyari kaise karen: एमपी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती की तैयारी करने वाली सभी महिलाओं के मन में कहीं ना कहीं एक सवाल जरूर आता है कि एमपी महिला पर्यवेक्षक परीक्षा को एक बार में कैसे पास करें, क्या पढ़े,कैसे पढ़ें और किससे पढ़ें जिससे ज्यादा से ज्यादा परीक्षा में स्कोर कर पाए, और अपना सिलेक्शन सुनिश्चित कर पाएं है। आज किस पेज में आपको बताने वाला हूं कि अगर आप इस तरह से पढ़ाई करेंगे तो आपका सिलेक्शन 100% हो जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MP Mahila Supervisor ki Taiyari kaise karen के लिए जरूरी

  • सिलेबस
  • परीक्षा पैटर्न
  • पुराने प्रश्न पत्र (Old Question Paper)
  • ऑनलाइन टेस्ट (Free & Paid)
  • बुक ऑनलाइन (Google,YouTube,Apps)
  • रिवीजन
  • टाइम टेबल
  • अच्छा स्कोर कैसे करें
  • पढ़ा हुआ कैसे याद रखें ?

1.मध्य प्रदेश महिला पर्यवेक्षक के सिलेबस को समझे

अगर आप मध्य प्रदेश महिला सुपरवाइजर की तैयारी करना चाहते हैं तो पहला कदम यह होता है कि आप इसके सिलेबस को अच्छे से समझना और कौन-कौन से विषय इसमें शामिल है अच्छे से पढ़ना ताकि आपको पता हो पाए कि मध्य प्रदेश महिला आंगनवाड़ी सुपरवाइजर में कौन-कौन से विषय पूछे जाते हैं और किस प्रकार के प्रश्न आ सकते हैं। सिलेबस का प्रिंट आउट लेकर अपने स्टडी रूम में चिपका ले।

2. परीक्षा पैटर्न जाने और समझे

एमपी आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर सिलेबस को समझने के बाद इसके परीक्षा पैटर्न को समझना जरूरी है कि आपकी परीक्षा में कौन से विषय के कितने प्रश्न आएंगे, आपकी परीक्षा कितने घंटे की होगी,प्रश्न कैसे आएंगे,वस्तुनिष्ठ प्रश्न आएंगे या नहीं, कितने पाली में आपकी परीक्षा होगी, कितने बजे से आपकी परीक्षा होगी आदि।

3.पुराने प्रश्न पत्र (Old Question Paper)

MP Mahila Supervisor ki Taiyari kaise karen के लिए सबसे जरूरी एक और कदम यह है कि इनके पुराने प्रश्न पत्र कैसे आए थे ज्यादा प्रश्न किस विषय से पूछे थे, प्रश्न आसान आए थे या कठिन आए थे। पुराने प्रश्न पत्रों को डाउनलोड करके उन्हें हल करना इससे आपका समय और एक्यूरेसी ज्यादा बढ़ेगी। और आपको प्रश्नों का अनुभव भी हो जाएगा कि आने वाली परीक्षाओं में किस प्रकार के प्रश्न आ सकते हैं। पुराने प्रश्न पत्र आपको हमारे वेबसाइट में देखने को मिल जाएंगे।

4.ऑनलाइन टेस्ट (Free & Paid)

मध्य प्रदेश महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा को पास करने के लिए सबसे जरूरी है ज्यादा से ज्यादा फ्री ऑनलाइन टेस्ट या पैसे वाले टेस्ट देना , आप मॉडल क्वेश्चन पेपर भी घर में ला सकते हैं। टेस्ट देने से यह फायदा होता है कि आपको पता चलेगा कि अभी मेरे कितने नंबर आ रहे हैं और आपके नंबर किस विषय में कम आ रहे हैं यह भी पता चल जाएगा जिससे आप उन विषयों को और अच्छे से प्लानिंग करके पढ़ाई करके विषय को मजबूत बना सकते हैं जिससे आपकी होने वाली परीक्षा में अच्छा स्कोर हो पाएगा इसलिए कोशिश करें कि हफ्ते में दो से चार टेस्ट दे ही दें। आपको हमारी वेबसाइट में प्रतिदिन नए-नए टेस्ट फ्री में देने को मिलता है।

5.बुक से कैसे पढ़ें

आंगनबाड़ी महिलाओं के मन में बहुत सारे सवाल आते हैं की किताब को खरीदे या किसी का कोर्स खरीदें तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप अपनी सुविधा के अनुसार कोर्स भी खरीद सकते हैं लेकिन अगर आप बुक खरीदने हैं तो बुक को सिलेबस के अनुसार पढ़िए प्रतिदिन,टाइम टेबल लगाइए कि आज कौन सा टॉपिक पढ़ें हैं उस टॉपिक को रिवीजन कीजिए और टेस्ट दीजिए ,बुक लाने से फायदा बहुत ज्यादा होता है क्योंकि उसमें वही टॉपिक दिए जाते हैं जो आपकी परीक्षाओं में आने वाले होते हैं इसलिए बुक को खरीद लेना चाहिए। अब आप कहेंगे सबसे अच्छी बुक कौन सी है तो आप बुक को सिलेबस के अनुसार किसी भी लेखक की ले सकते हैं।

6.ऑनलाइन (Google,YouTube,Apps) कैसे पढ़ें

एमपी महिला सुपरवाइजर की तैयारी के लिए अगर आप चाहते हैं कि घर में बैठकर तैयारी करें तो आपको गूगल,यूट्यूब और एप्स का इस्तेमाल करना होगा अब अपना सिलेबस के टॉपिक को गूगल,यूट्यूब या एप्स के माध्यम से भी पढ़ सकते हैं गूगल में डालिए उस टॉपिक को और उसे टॉपिक को पढ़िए,समझिए या वीडियो के माध्यम से उस टॉपिक को समझना चाहते हैं तो यूट्यूब में उस टॉपिक को डालिए और बहुत सारे टीचरों के वीडियो जाएंगे,उन वीडियो को पढ़िए,नोट कीजिए और उस टॉपिक को वहीं पर क्लियर कीजिए इस तरह आप मध्य प्रदेश महिला पर्यवेक्षक की ऑनलाइन तैयारी भी कर सकते हैं।

7.एमपी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर परीक्षा के लिए रिवीजन कैसे करें

अगर आपने ऊपर बताए हुए सभी चीजों को फॉलो किया है तो MP Mahila Supervisor ki Taiyari kaise karen के लिए अब आपका एक और स्टेप होता है रिवीजन का ,रिवीजन एक ऐसा कदम होता है जो आपकी परीक्षा में आपका स्कोर काफी अच्छा बढ़ा सकता है, आपके जितने भी इंर्पोटेंट टॉपिक्स और कोई प्रश्न है, उनको दोबारा रिवीजन के लिए समय बचाना और उनका रिवीजन करके परीक्षा में पहुंचना। रिवीजन के लिए आप फिर से अपने सिलेबस को शॉर्ट में पढ़ना है। और ज्यादा से ज्यादा उस टाइम पर टेस्ट देना है।

यह भी जाने:MP Anganwadi Supervisor Vacancy Syllabus 2025 Topic Wise नया सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी

8.टाइम टेबल से कैसे पढ़ें

अगर आप भी मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर की तैयारी करना चाहते हैं तो सबसे जरूरी होता है टाइम टेबल बनाना है आप 24 घंटे में इस परीक्षा के लिए कितना समय देना चाहते हैं उसके अनुसार आप अपना समय दिनचर्या का एक टाइम टेबल बनाइए और उन टाइम टेबल में जितने भी सिलेबस में विषय दिए गए हैं उन विषय को रखिए और उनको अच्छे तरीके से पढ़ाई कीजिए, जो भी विषय थोड़ा आपको कठिन लगते हैं उनको सुबह-सुबह पढ़िए

9.अच्छा स्कोर कैसे करें

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सबसे जरूरी होता है पहले उन प्रश्न को हल करना है जो प्रश्न आपसे आते हैं, उसके बाद आपके बच्चे हुए प्रश्न को हल करना है,क्योंकि परीक्षा में समय का ध्यान रखना पड़ता है ऐसा ना हो कि ऐसे प्रश्न में आप उलझ जाए जो प्रश्न आपको नहीं आता है और आता हुआ प्रश्न आप परीक्षा में छोड़कर आ जाए। इस तरह आप समय की बचत करते हुए पूरे पेपर को हल कर सकते हैं

10.पढ़ा हुआ कैसे याद रखें ?

अब मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की तैयारी करने के लिए सबसे जरूरी बातें यह है कि जो भी आप पढ़ें हैं उनको याद कैसे रखें, इसका सबसे जरूरी होता है कि जो भी विषय पढ़ाते हैं उनकी फोटो आप दिमाग में रखें, और एक कहानी के रूप में कोई भी विषय को पढ़ें, और ऐसे पढ़े कि जैसे आप सामने वाले को समझा रहे हैं उसे विषय को,जो भी आप पढ़ते हैं उसको एक बार मन में याद करें,जो भी विषय आप पढ़ रहे हैं उसको फिर से दो-चार घंटे बाद रिवीजन करें, इस तरह आप पढ़ा हुआ याद रख सकते हैं, बाकी आपके दिमाग के ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितना याद रख पाते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top